देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बागी विधायकों ने एक स्टिंग जारी किया है जिसमें सीएम पैसे के लेनदेन की बात करते दिख रहे हैं। कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वीडियो स्टिंग का खुलासा होने के बाद बागी एमएलए हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नौ बागियों और कुछ भाजपा विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आरोपों पर उत्तराखंड कांग्रेस और खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि स्टिंग फर्जी है और इसकी जांच की जानी चाहिए। जांच में जो भी दोषी हो उसके ऊपर कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि हरीश रावत सरकार इस समय संकट में है। उनकी पार्टी के 9 विधायक भाजपा के खेमे में जा चुके हैं। राज्यपाल ने हरीश रावत सरकार से 28 मार्च को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। वीडियो स्टिंग में बताया जा रहा है कि हरीश रावत के सामने बैठा शख्स खरीद-फरोख्त की बात कर रहा है।
सामने बैठा शख्स बोल रहा है, दो से मंत्री पद की बात हो गई है। कितना कैश... आप देख लें। जवाब में सीएम रावत कहते है, 'मैं पांच से ज्यादा नहीं दे सकता। फिर सामने बैठा शख्स कहता है, सर पांच आप दे दोगे और 10 की व्यवस्था मैं कर लूंगा।'