ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अब से थोड़ी देर बाद विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। 58 वर्षीय कुमारस्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्हें कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन के 118 विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस के श्रीनिवासपुर से विधायक रमेश कुमार को कर्नाटक विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है।

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार सुरेश कुमार का नामांकन वापस ले रहे हैं क्योंकि अध्यक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए वह चाहते हैं कि चुनाव सर्वसम्मति से हो। उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने रमेश कुमार की स्पीकर पद पर नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई दी। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भाजपा के बीएस येदियुरप्पा बैठक में मौजूद रहे।

इससे पहले विधानसभा के प्रांगण में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बाद में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के पास रमेश कुमार को जिताने के लिए पर्याप्त संख्या बल है। वह पहले भी विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं और पांच साल तक सदन का बेहतर तरीके से संचालन किया है।

कर्नाटक में 15 मई को आए नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। राज्यपाल वजू भाई वाला ने सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली किंतु 19 मई को सदन में बहुमत सिद्ध करने से पहले इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जेडीएस के कुमारस्वामी ने 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें कांग्रेस का समर्थन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख