ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरू: बेंगलुरू की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके की प्रमुख शशिकला को जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही है। जेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक शशिकला जेल में 2 करोड़ का किचन इस्तेमाल कर रही हैं। डीआईजी ने जेल के सीनियर डीआईजी को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है। हालांकि डीजीपी ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि जहर के डर से शशिकला के खाने पर खास ध्यान रखा गया है। लेकिन अलग से किचन नहीं बनाया गया है। इस चिठ्ठी में लिखा गया है कि शशिकला ने स्पेशल किचन के लिए 2 करोड़ रुपये की डील की है और इस बात की जानकारी डीजीपी को थी। इस मामले में कर्नाटक के डीजीपी शामिल हैं। आपको बता दें कि शशिकला आय़ से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा काट रही हैं। डीआईजी रूपा ने ये चिट्ठी लिखी है। 10 जुलाई को जेल निरीक्षण के बाद ही ये मामला सामने आया है। एक आरटीआई कार्यकर्ता से मिली जानकारी के मुताबिक एक महीने में शशिकला से 14 मौकों पर 28 लोगों ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में मुलाक़ात की। आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे जेल मैनुएल का उल्‍लंघन बताया था।

इस आरटीआई कर्यकर्ता के विरोध के बाद परपनाग्रहारा यानी बेंगलुरु सेंट्रल जेल प्रशासन ने सफाई दी। दरअसल कर्नाटक जेल मैनुएल के मुताबिक विचाराधीन कैदी सप्‍ताह में दो बार अपने वकीलों या जान पहचान और रिश्तेदारों से मिल सकता है जबकि सज़ायाफ्ता 15 दिनों में 2 बार। शशिकला को मार्च में चुनाव आयोग के साथ-साथ कोर्ट ऑर्डर्स की फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए पार्टी और वकीलों से लगातार मिलना पड़ रहा था। इन्हीं हालातों को ध्यान में राखते हुए शायद जेल प्रशासन ने शशिकला को थोड़ी छूट दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख