ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

सूरत: गुरुवार से अनशन कर रहे पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को कमजोरी और चक्कर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लाजपोर जेल में अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाले हार्दिक पटेल को शुक्रवार रात सिविल हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया। सूरत सिविल हॉस्पटल के अधीक्षक महेश वडेल ने बताया, हार्दिक पटेल को देर रात लाजपोर जेल से लाया गया और सिविल हॉस्पिटल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, हमारी सलाह पर उन्होंने उन्होंने पानी लेना शुरू किया। देशद्रोह के दो मामले में हार्दिक जेल में बंद हैं। सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में ओबीसी श्रेणी के तहत पटेलों के लिए आरक्षण के लिए वह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।

तीन दिन पहले हार्दिक ने अनशन तब शुरू किया, जब उनके करीबी सहयोगियों ने आरक्षण मुद्दे पर गुजरात की बीजेपी सरकार के साथ वार्ता करने की इच्छा प्रकट की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख