ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चंडीगढ़: देश के 67 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद भारत पहुंच गए हैं। आेलांद सीधे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में ओलांद और मोदी की 12 मिनट की मुलाकात होगी। वह तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। ओलांद गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं। ओलांद की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच स्वच्छ ऊर्जा तथा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर अहम फैसले हो सकते हैं। उनकी और मोदी के बीच शिखर बैठक में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस सहयोग के फैसले होने की उम्मीद है। दोनों नेताओं ने पेरिस में 30 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ की शुरुआत की थी।

दोनों नेता गुड़गांव में अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ के सचिवालय का शिलान्यास करेंगे। मध्यम श्रेणी के युद्धक विमान राफेल के सौदे पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। स्वागत के लिए तैयार चंडीगढ़ मोदी और ओलांद के चंडीगढ़ के दौरे को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त सहित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ओलांद दोपहर लगभग 12 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ के महापौर अरूण सूद उनका स्वागत करेंगे। उनके स्वागत में क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। ओलांद हवाईअड्डे से सीधे होटल ताज जाएंगे, जहां कुछ देर आराम करने के बाद वह लगभग ढाई बजे प्रसिद्ध रॉक गार्डन पहुंचेंगे। इस बीच मोदी का लगभग दो बजे यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। वह हवाई अड्डे से सीधे रॉक गार्डन पहुंचेंगे, जहां वह ओजांद का स्वागत करेंगे। रॉक गार्डन का अवलोकन करने के बाद दोनों नेता कैपिटल कम्पलैक्स पहुंचेंगे, जहां वे फ्रांस के वास्तुकार ली-कार्बूजिये द्वारा डिजाईन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तथा पंजाब और हरियाणा विधानसभा सचिवालय भवनों का अवलोकन करेंगे। ओलांद और मोदी बाद में सेक्टर-10 स्थित राजकीय कला संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। तीनों स्थलों पर ये नेता करीब 15..15 मिनट तक रहेंगे। बिजनेस समिट को करेंगे संबोधित फ्रांस्वा और मोदी इसके बाद लगभग साढ़े तीन बजे होटल ताज पहुंचेंगे, जहां वे बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। बिजनेस समिट से पूर्व लगभग दो बजे से साढ़े तीन बजे तक सीईओ फोरम का आयोजन होगा, जिसमें दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपति और कम्पनियों के सीईओ भाग लेंगे। सीईओ फोरम में रक्षा, ऊर्जा, स्मार्ट सिटी, ढांचागत विकास आदि विषयों पर चर्चा होगी। सीईओ फोरम और बिजनैस समिट का आयोजन दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने के दृष्टिगत केंद्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने संयुक्त रूप से किया है। दिल्‍ली में ओलांद का कार्क्रम ओलांद रविवार रात में नई दिल्ली पहुंचेंगे। अगले दिन दस बजे राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। इसके बाद साढ़े दस बजे वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सवा 11 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनसे मुलाकात करेंगी। बारह बजे हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर बैठक होगी तथा इसके बाद भोज का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात प्रेस वक्तव्य होंगे। दोनों नेता गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ के सचिवालय की आधारशिला रखेंगे। ओलांद शाम को 6.3० बजे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सात बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद साढ़े सात बजे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट करेंगे। मुखर्जी आठ बजे मेहमान नेता के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन करेंगे। अगले दिन 26 जनवरी को ओलांद 9.30 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे वहां से मुखर्जी के साथ राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आएंगे। दिन में ढाई बजे वह भारत में रहने वाले फ्रांसीसी समुदाय के लोगों से मिलेंगे। शाम 5.20 बजे वह पुन: मुखर्जी से विदाई भेंट करेंगे और उसके पश्चात वह स्वदेश लौट जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख