ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा है। मौके पर कई पुलिस और सेना के जवान पहुंचे हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल सेना कर्मियों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

पांच शव बरामद, पांच अन्य घायल

हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई की ओर जा रहा था। पुंछ जिले के उप जिले मेंढर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बचाव दल ने पांच शव बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि वाहन करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया। सेना द्वारा बचाव और राहत अभियान जारी है, घायल जवानों को तत्काल उपचार के लिए निकटतम चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख