ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

जम्मू: भाजपा महासचिव राम माधव के पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ बातचीत करने के एक दिन बाद भाजपा ने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर में जल्द सरकार का गठन हो जाएगा। राज्य भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम महसूस करते हैं कि बहुत जल्द सरकार का गठन हो जाएगा और यह अच्छा माहौल पैदा करने के लिए होगा।’ माधव और महबूबा की बैठक पर शर्मा ने कहा कि सरकार के गठन की दिशा में यह बैठक एक सकारात्मक रही। गौर हो कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पिछले एक माह से अधिक समय से जारी गतिरोध की समाप्ति के लिए बुधवार को पहली बार एक पहल हुई जहां भाजपा महासचिव राम माधव ने राज्य के अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान यहां पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की ।

राज्य में सरकार गठन को लेकर वरिष्ठ भाजपा और पीडीपी नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक बैठक थी जहां आठ जनवरी से राज्यपाल शासन लगा हुआ है । उस समय मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद का अचानक निधन होने के कारण राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख