रांची: केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविता शेयर की। उन्होंने लिखा, "यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा, पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं, क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, लघुता न अब मेरी छुओ, तुम हो महान, बने रहो, अपने लोगों के हृदय की वेदना, मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं, हार मानूंगा नहीं...जय झारखंड!"
हेमंत सोरेन से सीएम ऑफिस में पूछताछ हुई। 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से ठीक पहले ईडी की हिरासत में सोरेन राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने तुरंत इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
पूछताछ के बीच जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन विधायकों के साथ तीन बस से राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया।
चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। चंपई जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
हेमंत सोरेन लंबे समय से ईडी की रडार पर थे। उन्हें एजेंसी ने पूछताछ के लिए 10 बार समन जारी किया था। एजेंसी ने 20 जनवरी को उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए समय मांगा था।