निजामाबाद (तेलंगाना): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को इसलिए मजबूर हुआ, क्योंकि उसे अहसास हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है। शाह बुधवार को निजामाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पांच लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, पूर्व की यूपीए सरकार में भारतीय सैनिकों के सिर काटे गए, लेकिन इस तरह के बर्बर कृत्य का कोई जवाब नहीं दिया गया। उरी आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ जवाब दिया। पुलवामा की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किए।