ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सम-विषम योजना के खत्म होने के अगले दिन शनिवार को लोगों को कई स्थानों पर जाम का सामना करना पड़ा। केंद्रीय कार्यालयों में छुट्टी के बावजूद सुबह और शाम को सड़कों पर वाहनों की संख्या पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। सुबह नौ बजे: दिल्ली छावनी क्षेत्र में भीषण जाम देखा गया। एक घंटे के भीतर ही उत्तम नगर से पंखा रोड वाले खंड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों को पूसा रोड और शादीपुर में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। दोपहर 10-11 बजे: धौलाकुआं, रिंग रोड, प्रीत विहार, विकास मार्ग, आईटीओ और मथुरा रोड पर वाहनों की भारी आवाजाही रही। इससे लोगों को रेड लाइट पर काफी देर तक रुकना पड़ा।

शाम 6 बजे : कनॉट प्लेस के दोनों सर्किल जाम हो गए। पुस्तक मेले के चलते प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के हिस्से पर वाहन काफी देर तक फंसे रहे। ट्रैफिक बेलगाम रहा: चौराहों और लालबत्ती पर ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों, वॉलंटियर की गैरमौजूदगी से लोगों ने मनमानी की। लाल बत्ती जंप करने के मामले भी सामने आए। इसके चलते भी जाम लगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख