ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: रोहित वेमुला के लिए दिल्ली में निकाले गए मार्च में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दे डाली कि स्टूडेंट से पंगे मत लेना। उन्होंने कहा कि अगर छात्र एक हो गए तो कुर्सी हिला देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस युवा वर्ग ने आपको पीएम बनाया, वे आपके खिलाफ हो गए। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार देश के छात्रों के साथ 'लड़ाई' लड़ रही है। आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्रीय मंत्रियों पर रोहित वेमुला को खुदकुशी के लिए 'उकसाने' का भी आरोप लगाया। 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के दौरान रोहित वेमुला के परिजन भी मौजूद थे। मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगे झंडे के अलावा बैनर लिए हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने शिक्षा में जाति को लेकर भेदभाव दूर करने की भी मांग की। गौरतलब है कि ये दोनों नेता रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद हैदराबाद भी गए थे।

रोहित वेमुला ने विश्वविद्यालय की खामियों के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। गौरतलब है कि ये दोनों नेता रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद हैदराबाद गए थे। रोहित वेमुला ने विश्वविद्यालय की खामियों के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख