ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: आईएसआईएस के साथ संदिग्ध रिश्ते रखने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। इस खूंखार आतंकी संगठन की एक इकाई को ध्वस्त करते हुए पिछले माह इस संबंध में की गई गिरफ्तारियों के बाद यह पांचवी गिरफ्तारी है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अरविंद दीप ने कहा, ‘‘केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी इब्राहिम सैयद को कल रात गिरफ्तार किया गया। सैयद मुंबई के मलाड में एक मुअज्जिन है। वह एक साथी से मिलने के लिए दिल्ली आया था।’’ ऐसा माना जा रहा है कि सैयद खुद से ही चरमपंथ की ओर आकषिर्त हुआ था। वह एक फाइनेंसर के तौर पर काम कर रहा था और उसने पिछले माह हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए चार लोगों को 50 हजार रूपए भी दिए थे।

इन सभी के संपर्क इंडियन मुजाहिद्दीन के उस आतंकी के साथ पाए गए थे, जो बाद में आईएसआईएस के साथ मिलकर लड़ने के लिए चला गया था। दीप ने कहा, ‘‘वह :सैयद: खासतौर पर अखलाक के संपर्क में था। अखलाक पिछले माह गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक था।’’ इसी बीच, पुलिस उसकी पृष्ठभूमि के रिकॉर्ड की जांच कर रही है और स्पेशल सेल की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी में इसके संपर्कों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख