जालंधर: देश भर में बढ़ते दलित अत्याचार के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां कहा है कि आसमान छूती महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टाक बाजार में क्यों नहीं उतार रही है। ‘हल्के विच कैप्टन’ कार्यक्रम के तहत जालंधर जिले के कारतारपुर विधानसभा क्षेत्र में आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कमरतोड़ महंगाई के लिए केंद्र सरकार से कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टाक पड़ा हुआ है और महंगाई रॉकेट की गति से बढ़ रही है तो सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए इस स्टाक को बाजार में क्यों नहीं जारी कर रही है।’’ कैप्टन ने कहा, ‘‘बफर स्टॉक इसी आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है। अब अगर आवश्यक वस्तुओं को बाजार में नहीं उतारा गया तो कब उतारा जाएगा। रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के कारण आम आदमी पर भारी आर्थिक दवाब है और सरकार इस मामले में अबतक निष्क्रिय क्यों है इससे मैं आश्चर्यचकित हूं।’’ इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देशभर में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की इस मामले पर चुप्पी रहस्यमय लगती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि गुजरात सहित पूरे मुल्क में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।’’ लोकसभा में पंजाब के अमृतसर का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन ने केंद्र की सरकार को चेताया कि वह जाति और सांप्रदायिक आधार पर लोगों का बंटवारा न करे।
कांग्रेस नेता ने पूरे देश में दलित समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा, ‘‘यह खतरनाक और विनाशकारी परिणाम देने वाला हो सकता है। हमारे कई बाहरी दुश्मन हैं जो देश को अस्थिर करने के लिए तैयार बैठे हैं। हम इससे निपटने की बजाए अपने लोगों को आपस में बांट कर उनका काम और आसान कर रहे हैं।’’ दलितों के खिलाफ अत्याचार के विरोध में धरने के दौरान कैप्टन ने दावा किया, ‘‘दलितों के साथ जैसा बर्ताव अभी हो रहा है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ और इससे सबंधित वीडियो देख कर मैं हैरान था और पूरी तरह से झकझोर देने वाला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दलितों के खिलाफ अत्याचार गुजरात से लेकर बिहार तक और उप्र से लेकर आंध्र प्रदेश तक हो रहा है। ऐसे वक्त में जब हमें पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मनों से निपटने की आवश्यकता है तो हमारे देश के अंदर ऐसी ताकतें हैं जो अपने ही लोगों को बांट रहे हैं जिससे हमें हर हाल में बचना होगा।’’