ताज़ा खबरें

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को गिरफ्तार कर लिया है। आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को 3-4 बार समन भेजा था। लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई। ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं।

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था। उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था। तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। सीबीआई ने भी इस मामले में आप विधायक के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था। इसकी खूब चर्चा हुई थी।

आप के प्रवक्ता मलविंदर कांग ने कहा, "यह साफ नहीं है कि अमरगाह से आम आदमी पार्टी के विधायक को सार्वजनिक बैठक से क्यों हिरासत में लिया गया है। आप में शामिल होने से पहले उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है... जिस तरह से एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ईडी ने उन्हें उठाया, वह आप को बदनाम करने और मजबूर करने की बीजेपी की रणनीति को दर्शाता है।"

सीबीआई ने भी मारा था छापा

मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित 3 स्थानों पर छापे मारे थे। एजेंसी ने दावा किया था कि तलाशी में जसवंत सिंह के घर से 16.57 लाख रुपये कै, फॉरिन करेंसी और आपत्तिजनक बैंक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख