ताज़ा खबरें
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

जालंधर (पंजाब): खालिस्तानी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। वहीं पुलिस से छिपने के लिए अमृतपाल भी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। इस दौरान पुलिस को कई ऐसे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें उसको भागने के दौरान गाड़ियां बदलते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए भगोड़े अमृतपाल ने 12 घंटे में 5 गाड़ियां बदलीं।

पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह भागने के दौरान सबसे पहले शाहकोट (जालंधर) में मर्सिडीज से ब्रेजा कार में सवार हुआ। फिर नंगल अम्बियन (जालंधर ग्रामीण) में वो ब्रेजा कार से प्लैटिना मोटरसाइकिल पर भागा। वहीं बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसने दारापुर (जालंधर ग्रामीण) में तीन पहिया रिक्शा लिया। इसके बाद गन प्वाइंट पर अमृतपाल और पप्पल प्रीत ने एक मोटरसाइकिल लूट ली। पुलिस ने लुधियाना के शेखूपुर से एक और सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। जिसमें 18 मार्च को शाम 6 बजकर 46 बजे पर अमृतपाल को लुधियाना के शेखूपुर में लूटी गई मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया।

इससे पहले बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की। ये पूछताछ किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी पूछताछ की है।

पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने मंगलवार को अपना हुलिया बदला है। पुलिस की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमृतपाल ने दाढ़ी कटवा ली है। उसने पारंपरिक सिख बाण उतार दिया है, लेकिन पगड़ी में है। वह शर्ट और जींस में बाइक पर बैठा दिख रहा है। काला चश्मा भी लगा रखा है।

इस पूरे मामले में अमृतपाल सिंह के साथियों के अलावा भागने में उसकी मदद करने वाले कुल 154 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस अब अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी जानकारियां हासिल कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख