ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

जालंधर: पंजाब में सत्तारूढ़ शिअद भाजपा गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस के हमलों के बीच सूबे के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए पूरे शहर में दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पंजाबी में लिखा है - ‘इक साल, दिल्ली बेहाल। की वादे कीत्ते, की निभाये।’ दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पांच दिन के दौरे पर पंजाब में हैं। रविवार को जालंधर में उनका तीन घंटे का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से पहले शहर में जगह-जगह इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जालंधर के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजीव चौधरी ने बातचीत में कहा, ‘यह विपक्षी दलों का कारनामा है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया गया है।

पोस्टरों पर किसी का नाम या प्रिंटलाइन नहीं है। इससे विपक्षी दलों की बौखलाहट साफ है।’ चौधरी ने कहा, ‘विरोध सामने आकर किया जाता है। चुपचाप नहीं। इस पर न तो छपवाने वाले का नाम है और न ही छापने वाले का। केजरीवाल का दौरा समाप्त होने के बाद इस संबंध में पार्टी की लीगल टीम जरूरी कदम उठाएगी।’ पोस्टरों में केजरीवाल सरकार द्वारा एक साल में 500 स्कूल खोलने, एक साल में 55 हजार नौकरी देने के वादों के अलावा स्वास्थ्य, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे अन्य मुद्दों को भी उठाया गया है और कहा गया है कि इन्हें पूरा करने में केजरीवाल असफल रहे हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख