ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। दरअसल, टीएमसी ने दावा किया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल रन से पहले पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। टीएमसी ने इसके लिए भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि टीएमसी के इस दावे पर आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि तलाशी जैसी कोई भी प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि टीएमसी नेता हेलीकॉप्टर में मौजूद भी नहीं थे।

आईटी अधिकारियों पर फूटा अभिषेक का गुस्सा

मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मुझे आईटी रेड से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जब आईटी अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला तो उन्होंने हेलीकॉप्टर को ट्रायल रन की इजाजत नहीं दी।" डायमंड हार्बर के सांसद ने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आईटी के अधिकारी ने जबरदस्ती डिलीट करवा दिया।

उन्होंने आगे कहा, "नियम के अनुसार, हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन अनिवार्य है। आईटी के अधिकारी इसे रोक नहीं सकते हैं। उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मी के साथ हुई बहस का वीडियो भी हटा दिया। आईटी अधिकारी इस तरह से डरा नहीं सकते हैं। मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।"

शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी पर निशाना

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया को बताया, "आईटी की छापेमारी चुनाव प्रचार से काले धन को खत्म करने की मुहिम का हिस्सा है।" उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी का आक्रोश इस बात का सबूत है कि पार्टी के नेता अपने अवैध धन को लेकर डरी हुई है। बता दें कि ममता बनर्जी ने आयकर विभाग को लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टरों की जांच करने की चुनौती दी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख