नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी को कथित तौर पर शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तृणमूल कांग्रेस टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने कहा कि अगर मंत्री दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई होगी। अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये नकदी मिली है और भाजपा इसको लेकर बंगाल सरकार के खिलाफ हमलावर है।
तृणमूल ने एक आधिकारिक प्रतिक्रिया में कहा, ‘हम हालात को गहनता से देख रहे हैं और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायपालिका के फैसले के बाद, हम निर्णय लेने में सक्षम होंगे। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी या सरकार में किसी भी कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, इसके बाद न्यायपालिका अपना फैसला लेकर आती है। तभी तृणमूल कांग्रेस कार्रवाई करेगी। हमारा मानना है कि इस खेल के पीछे भाजपा है। जिसने भी भाजपा में प्रवेश किया है वह अछूता रहा है और जो भी रुका है उसे परेशान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ईडी ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी को कथित तौर पर शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में उनके घरों पर छापेमारी की थी और उस दौरान मंत्री की सहयोगी के यहां 20 करोड़ केश बरामद हुआ था।