ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी भवानीपुर सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। बता दें कि इसी सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनाव के मैदान में उतरने जा रही हैं। 

बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल के सीएम पद पर बने रहने के लिए उप-चुनाव में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में ममता बनर्जी इसी सीट के उपचुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता हासिल करना चाहती हैं। वहीं भाजपा भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिए छह-छह नामों पर चर्चा कर चुकी है। बता दें कि दो दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट, जंगीपुर सीट पर जाकिर हुसैन और समसेरपुर सीट पर अमीरुल इस्लाम को उतारने के फैसले की जानकारी दी थी।

भवानीपुर सीट पर जीतने के लिए लड़ेंगे: भाजपा
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में आगामी भवानीपुर उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। हम नाम अपनी संसदीय समिति को देंगे और उसके बाद वे नामों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम भवानीपुर सीट से लड़ने को तैयार हैं और जीतने के लिए ही लड़ेंगे। सुवेंदु अधिकारी ने एक बार ममता बनर्जी को हराया था, अब किसी और को मौका दिया जाएगा।

सुवेंदु के खिलाफ कोई मामला नहीं था: दिलीप घोष 
दिलीप घोष ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई मामला नहीं था जब वह टीएमसी में थे। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसा लगता है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक साजिश रची जा रही है, इसलिए मुझे लगता है कि अदालत ने उनके लिए अंतरिम सुरक्षा का आदेश दिया है।

तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को मतदान
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की कुल तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। इन तीन विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव लड़ना है। इन तीनों विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा और तीन अक्तूबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों के लिए 13 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा। 16 सितंबर तक नाम वापसी होगी। 30 सितंबर को मतदान और तीन अक्तूबर को मतगणना होगी।  

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख