ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि त्रिपुरा में अगली सरकार उनकी पार्टी की होगी। बंगाल की नीतियों को त्रिपुरा में भी लागू किया जाएगा। राज्य के पूर्व सीएम जितेन सरकार ने टीएमसी में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है। 

​गौरतलब है कि टीएमसी महासचिव अभिषेक बेनर्जी भी लगातार त्रिपुरा के दौरे कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने सूबे के दौरे से पहले मुख्यमंत्री विप्लव को चेतावनी दी ​थी कि वह दौरे पर आ रहे हैं, वह अगर उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं। बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी को कोशिश है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में पार्टी का विस्तार किया जाए। असम से कांग्रेस सांसद रहीं सुष्मिता देव को भी पिछले दिनों पार्टी में शामिल किया गया है। वह असम में पार्टी का चेहरा होंगी।

बंगाल के 200 लोग अफगानिस्तान में फंसे
ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि हमें सूचना मिली है कि दार्जिलिंग, तराई व कलिंपोंग के 200 से ज्यादा लोग अफगानिस्तान में फंस गए हैं। बंगाल के मुख्य सचिव विदेश मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिख रहे हैं, ताकि इन लोगों की सुरक्षित वापसी हो सके। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख