ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली सुष्मिता देव तृणमूल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। सोमवार को ही कोलकाता में उन्‍होंने टीएमसी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी व डेरेके ओ'ब्रायन मौजूद थे। टीएमसी के एक सूत्र ने बताया, 'सुष्मिता, असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी।' गौरतलब है कि सुष्मिता असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद रह चुकी हैं, जहां एक समय उनके पिता संतोष मोहन देव की मजबूत पकड़ थी।

पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी। हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी। सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी थी। उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है।

सुष्‍मिता उन कांग्रेस नेताओं में शामिल थीं, जिनका ट्विटर हैंडल दिल्‍ली में कथित तौर पर रेप और हत्‍या की शिकार 9 वर्ष की बालिका के पेरेंट्स के फोटो को दिखाने के कारण लॉक कर दिया गया था। यह तस्‍वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्‍ची के परिवार से मिलने के बाद शेयर की थी, बाद में कई लोगों ने इस ट्वीट किया था। राहुल गांधी का अकाउंट जैसे ही लॉक किया गया, सुष्मिता सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने एकजुटता दिखाने के लिए अपने 'डिस्‍पेल पिक्‍चर' को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष (राहुल गांधी) के फोटो से बदल लिया था। अकाउंट पिछले सप्‍ताह बहाल कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस की ओर से पोस्‍ट कर कहा गया था-सत्‍यमेव जयते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख