कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी।
बता दें कि टीएमसी ने इस बार सोनाली को टिकट नहीं दिया है। टिकट नहीं मिलने की खबर जानने बाद सोनाली गुहा मीडिया से बात करते हुए फूट-फूट के रोने लगी। सोनाली गुहा ने कहा, भगवान बनर्जी दीदी को सदबुद्धि और सलाह दें। मैंने ममता बनर्जी का साथ शुरुआत से दिया है। पता नहीं दीदी ने ऐसा फैसला क्यों किया है। सोनाली गुहा एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगियों में से एक थीं।
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा।
एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, छह अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और दो मई को परिणाम आएंगे।