कोलकाता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए लव जिहाद और गो हत्या जैसे मुद्दों को उठाया। टीएमसी की ओर से जवाब देने की कमान सांसद नुसरत जहां से संभाली और योगी को हाथरस कांड को लेकर घेरा, जिसमें बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। नुसरत ने कहा कि योगी आदित्यना इस परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दे रहे हैं?
मालदा जिले के गज़ोले में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध प्रवासियों को राज्य में आने की अनुमति देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया। आदित्यनाथ ने वादा किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो गो तस्करी को एक दिन के भीतर रोक दिया जाएगा।
आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य में 'लव जिहाद' की घटनाएं हो रही हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में' जय श्री राम' का नारा लगाने की अनुमति नहीं है, लेकिन लोग इसे जारी नहीं रखेंगे। बंगाल में 'लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में, हमने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून बनाया है लेकिन टीएमसी सरकार गाय की तस्करी और 'लव जिहाद', दोनों को रोकने में विफल रही है।'' उन्होंने कहा, '' अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आती है तो हम 24 घंटे में गाय की तस्करी रोकेंगे।''
योगी आदित्यनाथ को जवाब देने के लिए टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने हाथरस कांड की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''चौंका देने वाला! भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में जो खौफ है उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। योगी आदित्यनाथ इस परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं देते? क्या बंगाल चुनाव भाजपा के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।'' ट्विट के अंत में नुसरत ने #बीजेपीहटाओबेटीबचाओ का इस्तेमाल किया।