ताज़ा खबरें

जामताड़ा: नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जामताड़ा से मधुपुर के बीच कसीयाटांड़ हॉल्ट के पास हुए इस हादसे के बाद रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी के 17 डिब्बे बेपटरी हुए हैं, जिनमें से आठ डिब्बे पलट गये हैं। जबकि 10 डिब्बों के चक्के खुलकर अप लाइन पर भी बिखर गया है।

मालगाड़ी के पलटे डिब्बों से डाउन लाइन के ट्रैक्शन तार को पूरी तरह उखाड़ दिया है। आसनसोल और जसीडीह से राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी गई है। अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। बचाव दल की कोशिश होगी कि किसी तरह अप लाइन को चालू करवाकर फंसी हुई ट्रेनों को निकाला जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख