ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: लोकसभा चुनाव की तारिखों की घोषणाओं के साथ ही राजनीतिक बदलाव देखे जा रहे हैं। जहां पर राजनेता अपने पुराने दल को छोड़ नए साथियों की तलाश में आगे आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह का बदलाव देखने को मिला है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस सांसद अनुपम हाजरा ने कमल के साथ चलने का फैसला किया है। वे भाजपा में शामिल हो गए हैं।

हाजरा को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जनवरी 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद से ही यह कयासबाजी हो रही थी कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हाजरा ने बंगाल में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भाजपा और पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। गौरतलब है कि इससे पहले टीएमसी ने बिशनपुर से लोकसभा सदस्य सौमित्र खान को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

बाद में सौमित्र खान बीजेपी में शामिल हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख