कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सशस्त्र बलों का इस्तेमाल राजनीतिक हित साधने के लिए कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी को उद्धत करते ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था कि सभी को सशस्त्र बलों पर विश्वास करना चाहिए। उन पर गर्व करना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह ट्वीट वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ के संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही मिनट बाद किया गया था। इससे पहले एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा था कि भारतीय वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती है।
तृणमूल ने क्या दिया जवाब?
इसके बाद तृणमल पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘हम सभी को सशस्त्र बलों पर विश्वास है, उन पर गर्व है। हम जुमला जोड़ी पर यकीन नहीं करते। क्या आप हमारे सैनिकों को बिना किसी योजना के मरने के लिए या किसी उद्देश्य से भेज रहे हैं?
तृणमूल ने भाजपा से पूछा क्या आपका उद्देश्य चुनाव जीतना है
तृणमूल ने अपने ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि क्या आपका उद्देश्य बस चुनाव जीतना है? आपने शहीद जवानों की बेशकीमती तस्वीरों को अपनी राजनीतिक रैली में टांगकर बेशर्मी के साथ उनका कद छोटा कर दिया। इतना ही नहीं तृणमूल प्रवक्ता ने 17 फरवरी को असम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गये भाषण की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘श्रीमान मोदी और श्रीमान शाह, क्या आप अपने सैनिकों को बिना किसी योजना के मरने के लिए भेज रहे हैं? या फिर आपका उद्देश्य बस चुनाव जीतना है । शाह ने कहा था कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में है।