ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ खींचतान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली के स्थल को बदलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की उत्तरी 24 परगना के ठाकुरनगर में 02 फरवरी को जिस मैदान पर रैली होनी थी, उसे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने एक सप्ताह चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए आरक्षित करा रखा है। भाजपा नेताओं के अनुसार, यह स्थल भी बहुत बड़ा नहीं है और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, हम ठाकुरनगर में 02 फरवरी को रैली आयोजित करेंगे। लेकिन जिस स्थान पर हम इसे आयोजित करने वाले थे, उसे बदल दिया गया है और इसे पास के दूसरे मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ऐसा मुख्य रूप से दो कारणों के कारण किया गया है- नया मैदान पिछले मैदान की तुलना में बहुत बड़ा है और दूसरा टीएमसी ने पहले से ही धार्मिक कार्यक्रम के लिए पहले वाले स्थल को आरक्षित करा रखा था। इसलिए हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) भी पुराने रैली स्थल से खुश नहीं था क्योंकि वह स्थल सुरक्षा जरूरतों को पूरा नहीं करता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब भी हम कोई रैली करने का प्रयास करते हैं तो टीएमसी उसमें बाधाएं उत्पन्न करने का प्रयास करती है। इस बार भी ऐसा प्रयास किया गया। इसलिए हमने कोई मौका नहीं देने का फैसला किया।’ इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया है और इसे ‘आधारहीन’ बताया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख