कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य के कम से कम 90 फीसदी लोगों को दो रुपए प्रति किलो की दर से चावल मिल रहा है। खाद्य साथी दिवस के अवसर पर ममता ने कहा कि उनकी सरकार जंगलमहल, दार्जिलिंग हिल्स और आइला प्रभावित इलाकों के लोगों को विशेष सहायता प्रदान कर रही है। इसके अलावा, सिंगूर के किसानों, चाय बागान कर्मियों और टोटो जनजाति को भी विशेष मदद मुहैया कराई जा रही है।
ममता ने ट्वीट किया, हमने बांग्ला के 8.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है, जिन्हें दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिल रहा है। हम जंगलमहल और हिल्स एवं आइला प्रभावित इलाकों के लोगों, सिंगूर के किसानों, चाय बागान कर्मियों एवं टोटो जनजाति के लोगों को विशेष सहायता प्रदान कर रहे हैं।