ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मालदा: पश्चिम बंगाल में भाजपा अभियान समिति के प्रमुख और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। लेकिन विपक्षी दल उनका समर्थन नहीं करना चाहते, जिससे उनका सपना अधूरा रह सकता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राय ने कहा, ‘यदि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल 20 सीट से अधिक जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विकास योजनाओं के लिए सबसे बड़ी बाधक है। राय ने कहा कि सुश्री बनर्जी आयुष्मान भारत जैसी योजना का भी विरोध कर रही हैं, जिसका पूरे विश्व में सराहना की गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘हमने अमित शाह से मालदा की दोनों सीटों समेत राज्य की 42 में से 22 से अधिक सीटें जीतने का वादा किया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख