ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बिहार के नेता चिराग पासवान ने रविवार को ट्वीट कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर निशाना साधा है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साजिश की गई। सजिश सफल नहीं होगी। चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बीच विवाद के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नाम और चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी है।

चिराग ने लिखा, "चुनाव आयोग का आज का फैसला उनसे सवाल की तरह है, जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ रही लोजपा की पहचान मिटाने की कोशिश की है। मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साजिश की गई। साजिश सफल नहीं होगी लोजपा का ध्वज शान से लहराएगा।"

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, "भयंकर कुचक्र के तहत लोजपा को खंडित करने की मुहिम जारी है। पिताजी के 5 दशकों के परिश्रम को बर्बाद करने में बिहार के सत्तालोलुपों का साथ अपनों ने भी दिया।

उन्होंने कहा,  पिताजी के संकल्पों को विराम देने की इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे साथियों और समर्थकों से वादा है' जीत लोजपा की ही होगी।"

बिहार के नेता चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच विवाद के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी है। इस महीने बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव से पहले आया है। 30 अक्‍टूबर को कुशेश्‍वर अस्‍थान और तारापुर में उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि यह स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक की यह पता नहीं चल जाता है कि पार्टी के अधिकांश समर्थकों का समर्थन किसके पास है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख