ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और उनके राजनीतिक उतराधिकारी व नेता विपक्ष तेजस्वी यादव में ठन गयी है। दरअसल, बुधवार को बिहार इकाई के राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को हटाकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल का नया अध्यक्ष गगन कुमार को नियुक्त कर दिया। जगदानंद पिछले कई दिनों से तेज प्रताप द्वारा हिटलर कहे जाने से नाराज़ थे। तेजस्वी यादव द्वारा मान-मनौव्वल के बाद बुधवार को जगदानंद सिंह सक्रिय हुए और उन्होंने तेजप्रताप के करीबी को हटा दिया।

माना जा रहा है कि इस फैसले में लालू यादव और तेजस्वी यादव की भी सहमति है। फिलहाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर इस फ़ैसले को ग़लत कहा हैं। तेजप्रताप ने लिखा है, "प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।"

उधर, लालू यादव के भरोसेमंद वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जगदानंद सिंह की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने भी लिखा है कि जगता भाई ने पार्टी के हित में जो कदम उठाया है उसका मैं समर्थन और स्वागत करता हूँ।

आकाश कुमार की जगह अब पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र गगन कुमार को बिहार छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया गया है। वह जमुई जिले के निवासी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख