ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पटना: भाकपा कन्हैया कुमार के जदयू में शामिल होने की संभावना को निराधार बताया। मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कन्हैया कुमार पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान के साथ जनहित के मसलों पर चर्चा के लिए मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात करने के लिए गए थे। पार्टी ने कन्हैया के जदयू में शामिल होने संबंधी बातों को भ्रामक बताया।

वहीं, भाकपा, बिहार के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने मुजफ्फरपुर स्थित खुदी राम बोस स्मारक के पास किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरना में शामिल लोगों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की कड़ी निन्दा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार से उनपर कठोर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि हमले में कई धरनास्थल पर गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। दरी, झंडा, बैनर, लाउडस्पीकर को असामाजिक तत्वों ने नष्ट कर डाला।

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का तूफान आ गया। कन्हैया कुमार की जेडीयू नेता से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलते हैं, किसी को छोड़ते नहीं। उन्होंने बगैर कोई सीधा जवाब दिए कहा कि जेडीयू विचारधारा की पार्टी है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सोच की कई पार्टियां हैं लेकिन वो वंशवादी हो गई हैं।

आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां अगर आपमें मेधा है तो आप कोई भी पद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम तो बिहार के हर युवा और हर महिला से जेडीयू के साथ जुड़ने की अपील करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख