ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: अद्भुत,अकल्पनीय और अलौकिक। राजधानी पटना का कोना कोना रविवार की रात दीपावली की तरह ही जगमग था। हर घर हर गली-मोहल्ला सब जगह दीये जल रहे थे। महावीर मंदिर, दरभंगा हाउस काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में भी दीये जलाए गये। पटाखे फोड़े जाते रहे। आसमान में फूट रहे पटाखों से सतरंगी नजारा दिख रहा था। क्या बच्चे ,महिला,युवा और बुजुर्ग सबके सब दीयेे जलाने में मशगूल दिखे। प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजते ही पटना में दीपोत्सव का नजारा उपस्थित था। नौ मिनट के बाद भी दीये जलते दिखे। बच्चों,महिलाओं व युवाओं का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। पटना के अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगूसराय सहित सभी जिलों में कुछ ऐसा ही नजारा था।

घड़ी ने जैसे ही रात के नौ बजाए, लोगों के घरों की बत्तियां बुझ गईं। एकाएक घर घर छतों पर रखे तेल के दीपक टिमटिमाते दिखाई देने लगे। कहीं कहीं मोमबत्ती की श्रृंखला भी नजर आई। क्या हिन्दू और क्या मुसलमान। ये टिमटिमाते दिए सभी धर्मों के बीच भेदभाव को मिटाने की भूमिका निभाते नजर आ रहे थे।

ऐसा पूरा रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक सभी घरों की लाइटें बुझाकर सिर्फ दिए और मोमबत्ती से घरों को रोशन करने के प्रधानमंत्री के आह्वान का असर घर घर नजर आया। छतों पर महिलाएं और बच्चे पूरे मोहल्ले के नजारा लेते दिखे। ये आलम जनपद के सभी शहरों के वार्डों और मोहल्लों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक तौर पर नजर आया।

राजधानी पटना के कई इलाकों में रात के 9 बजते ही गलियों, बालकनियों, छतों पर दीया जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। लोग हर हर महादेव का नारा भी लगाने लगे। भागलपुर के नाथनगर के रामपुर ब्राह्मण टोला में पीएम मोदी के आह्वाहन पर नौ मिनट तक दिया जलाया गया। रामपुर खुर्द की पंचायत समिति सदस्य रानी देवी व इनके परिवार के सदस्यों ने कोरोना को हराने के लिया संकल्प।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के करोड़ों लोगों ने रात नौ बजे नौ दीये या कैंडल जला कर जिस उत्साह से लाकडाउन के दौरान गरीबों के साथ एकजुटता प्रकट की और प्रधानमंत्री मोदी के प्रकाश अभियान का समर्थन किया, उसके लिए जनता के सभी वर्ग का कोटि-कोटि अभिनंदन।

तेज प्रताप ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्विट किया- यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से... हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। कोविड-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख