ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

पटना: पटना जिला पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले क्लोरोफॉर्म स्प्रिट, रंग और रैपर जब्त करते हुए नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरा इलाके में क्लोरोफॉर्म स्प्रिट में रंग मिलाकर अवैध नकली विदेश शराब की बिक्री के बारे में शुक्रवार रात गुप्त सूचना मिलने पर उक्त इलाके से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के अवैध नकली विदेशी शराब की 32 बोतलें जब्त करते हुए इस सिलसिले में रविकांत प्रसाद और विनोद राम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ये लोग क्लोरोफॉर्म स्प्रिट में रंग मिलाकर उसे बोतलों में भरकर और रैपर लगाकर यह कहकर शराब बेच रहे थे कि यह आर्मी कैंटीन की है। मनु महाराज ने बताया कि मैनपुरा निवासी पंचम राय और अवधेश कुमार जिनके मकान में अवैध नकली शराब का यह कारोबार संचालित हो रहा था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के मकान से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला क्लोरोफॉर्म स्प्रिट, रंग, रैपर और शराब की बोतलें बरामद किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख