पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज (गुरूवार) दो लोक सेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड स्थित मध्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक देव कुमार प्रसाद को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 23 हजार रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ धर दबोचा। परिवादी और औरंगाबाद जिला के खुदवां थानांतर्गत नरहो डिहरी गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि देव कुमार प्रसाद 2,80,000 रुपये का ऋण स्वीकृत करने के लिए 10 प्रतिशत की दर से उनसे 28 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं। विजय की शिकायत के सत्यापन के क्रम में परिवादी द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी 23 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेकर उनका काम करने के लिए तैयार हो गए जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने आज देव कुमार प्रसाद को विजय से रिश्वत के तौर पर उक्त राशि लेते हुए उनके बैंक शाखा में ही रंगे हाथ धर दबोचा। ब्यूरो मुख्यालय की एक अन्य टीम ने बेगूसराय जिला के वीरपुर अंचल के हल्का नंबर 3 के राजस्व कर्मचारी प्रभाकर सिंह एवं एक दलाल कृष्ण मोहन दास उर्फ कारी को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 36 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
परिवादी और बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना अंतर्गत मुरादपुर गांव निवासी मटुकी रजक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रभाकर एक भूखंड का दाखिल खारिज करने के एवज में लिए 36 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर उसे सही पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में ब्यूरो की एक अन्य टीम ने प्रभाकर सिंह एवं दलाल कृष्ण मोहन दास उर्फ कारारी को रजक से 36 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए वीरपुर सुरहा चौक स्थित उनके निजी कार्यालय से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा।