पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद-प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति का पर्व एक साथ मिलकर मनाया। दोनों नेताओं ने दही-चूड़ा खाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मकर संक्रांति के अवसर पर नीतीश 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित भोज में हिस्सा लेने पहुंचे। मेजबान लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश और अन्य लोगों को दही-चूड़ा परोसा। लालू प्रसाद ने नीतीश के माथे पर टीका लगाया। इसके बाद दोनों ने फोटो पत्रकारों के सामने गले मिलकर तस्वीरें खिंचवाई। बाद में नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘बड़े भाई लालूजी ने आशीर्वाद के तौर पर मेरे माथे पर टीका लगाया।’ लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार के सुचारू कामकाज के लिए टीका लगाया गया। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे।
लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश के बगल में बैठे और उन्हें मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते देखा गया। तेजस्वी के बड़े भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को भी मुख्यमंत्री और गठबंधन के अन्य नेताओं का स्वागत करते देखा गया। बाद में जदयू, राजद और कांग्रेस के नेता न्यू पटना क्लब में इकट्ठा हुए जहां प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर भोज का आयोजन किया था।