भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह देश के गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने साफ किया कि यह मोदी सरकार द्वारा हाल में पेश अंतरिम बजट में छोटे एवं सीमांत किसानों को हर साल केवल 6,000 रुपए की मदद की घोषणा जैसी नहीं होगी, जिसमें एक व्यक्ति को एक दिन में केवल साढ़े तीन रुपए मिल रहे हों।
यहां किसान आभार सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ऐतिहासिक काम करने जा रही है। दुनिया के किसी भी देश ने यह काम नहीं किया है। कांग्रेस ने फैसला लिया है कि हिंदुस्तान अपने गरीब लोगों को आय की गारंटी देगा। इसका मतलब है कि हर गरीब व्यक्ति को आमदनी देने का काम, बैंक अकाउंट में पैसा डालने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। हम आपको 17 रुपए देकर आपका अपमान नहीं करेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कांग्रेस गरीबों को कितने रुपए की न्यूनतम आय गारंटी देगी।
उन्होंने कहा कि अगर अनिल अंबानी-मेहुल चौकसी सहित हिंदुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है तो हिंदुस्तान की सरकार भी गरीबों को एक निश्चित आय की गारंटी दे सकती है।
राहुल ने कहा, ‘‘जब हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों को कर्जा माफ कर दिया तो मोदी घबरा गए। नरेंद्र मोदी को डरा कर आप कोई भी काम करा सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(इसी डर से) मोदीजी ने संसद में कहा – ठीक है, मैं भी किसानों के लिए काम करता हूं। इस पर संसद में भाजपा सांसदों ने 5 मिनट तक धड़ाधड़ तालियां बजाईं। पता लगा मोदी जी ने किसानों को 17 रुपए प्रति दिन देने की घोषणा की है। यानी एक व्यक्ति को साढ़े तीन रुपए।’’
राहुल ने आगे कहा, ‘‘वाह रे वाह। क्या कमाल का काम किया। (कटाक्ष के तौर पर जनता से अपील) ताली बजाओ। साढ़े तीन रूपए दे दिया। और हिंदुस्तान के 15 सबसे अमीर उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया।