भोपाल: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बलवाड़ी में भाजपा नेता मनोज ठाकरे की सोमवार सुबह हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है। कुछ दिन पहले मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या के बाद यह दूसरी हत्या है। ठाकरे का शव सुबह सुबह बालवाड़ी सेंधवा रोड पर मिला है। बताया जा रहा है कि वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं। शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम मामले की जांच कर रही है। अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चला है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश में जंगलरात की शुरुआत हो गई है। राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था अत्यंत चिंताजनक है।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि कुछ ही दिन में भाजपा के दूसरे नेता की इस प्रकार से निर्मम हत्या की गई है। क्या कांग्रेस इस प्रकार से भयमुक्त सुरक्षित प्रदेश बनाए जाने का सपना देख रही थी। भार्गव ने भी ट्वीट के जरिए कहा कि जहां जननेता सुरक्षित नहीं, वहां आम जनता कहां तक सुरक्षित रहेगी।
प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच हो: शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बंधवार की हत्या 17 जनवरी को हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भाजपा के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को मार दिया गया।’
चौहान ने मंदसौर में बंधवार की हत्या को लेकर सामने आ रही बातों पर कहा, ‘भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार की 25 हजार रुपये के लिए हत्या का तर्क गले नहीं उतर रहा है। इसके पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, लोग सरेआम मारे जा रहे हैं। क्या कांग्रेस का नारा ‘वक्त है बदलाव का’ ऐसा ही वक्त लाने के लिए था?
चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है। यह बहुत चिंता का विषय है। अपराधी तत्काल पकड़े जाने चाहिए। सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, तो भाजपा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।’