ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में जय किसान ऋण मुक्त योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस प्रक्रिया की शुरुआत राजधानी भोपाल से की। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह एक अभिनव योजना है। किसान अर्थव्यवस्था की नींव है जिसे मजबूत करना होगा। सीएम ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के ऋण माफ करने के वचन पर पूरी तरह अमल करने की अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराते हुए कहा था कि उनका प्रयास होगा कि आगामी डेढ़ माह में 50 प्रतिशत से अधिक किसानों के ऋण माफ हो जाएं और किसान स्वयं इस बात को कहने लगें। गौरतलब है कि राज्य में पंद्रह वर्षों बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुयी है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में किसानों के कर्ज माफ करने समेत अनेक वचन दिए थे।

कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसानों के कर्जमाफी संबंधी फाइल पर दस्तखत किए थे। इसके बाद से इसके अमल पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। नयी सरकार ने वचनपत्र के अनुरूप और भी आदेश जारी किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख