ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की पहली बैठक में दो बड़े फैसले किए हैं। इसमें सबसे पहला किसानों की कर्ज माफी को लेकर है और दूसरा लड़िकयों को शादी के लिए मिलने वाली मदद को 28,000 रुपए से बढ़ाकर 51,000 कर दिए गए हैं। सरकार के इन फैसलों की जानकारी सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके दी है और कहा है कि हमारे वचन पत्र का एक वादा और पूरा हो गया है। कमलनाथ ने शपथ लेने के बाद किसानों की कर्ज माफी वाली फाइल पर साइन कर दिए थें और अब उस फैसले को कैबिनेट से मुहर लग गई है।

कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे वचन पत्र का एक वादा और पूरा हो गया है। प्रदेश के किसानो की कर्ज माफी को लेकर आज हमने अहम फैसला लिया है। अब प्रदेश के किसानों का 12 दिसंबर 2018 तक लिया गया 2 लाख तक का कर्ज़ माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के हर सुख-दुःख में उनके साथ खड़ी है। उन्हें कर्ज से उबारना हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट के ताजा फैसले में सरकार ने कर्ज की तारीख बढ़ा दी है और इससे ज्यादा किसानों को फायदा पहुंच सकेगा।

कैबिनेट की बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया है जिसमें लड़कियों को शादी के समय मिलने वाली सहायता राशि में इजाफा किया है। अब तक लड़कियों की शादी के लिए 28 हजार रुपये मिलते थे लेकिन कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में इस रकम को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार पर हर साल 35,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख