ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को आ गए, लेकिन प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का नाम सबसे आगे है और इन दोनों के बीच में ही टक्कर है।

राज्य में बीजेपी ने जिस तरह प्रदर्शन किया है और जितनी सीटें उसके पास है, उससे फडणवीस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक एकनाथ शिंदे ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है, जिससे साफ हो सके कि वह सीएम पद की रेस से बाहर हैं। नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे से जितनी बार मीडिया ने सीएम को लेकर सवाल किया, उतनी बार उनके एक्सप्रेशन से यही लगा कि वह भी इस पद की लालसा रखते हैं।

फडणवीस और शिंदे समर्थकों ने संभाली कमान

बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे सीएम पद की रेस से खुद को बाहर ही रख रहे थे। उन्होंने कुछ इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वह इस बार सीएम की रेस में नहीं हैं।

लेकिन नतीजों में अच्छी सीटें मिलने के बाद अब वह फिर से खुद को इस रेस में बनाए हुए हैं। वहीं, फडणवीस कैंप वोटिंग के बाद से ही उन्हें सीएम बनवाने के लिए एक्टिव है। वहीं, दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे के समर्थकों का कहना है कि पहली पारी में शिंदे ने अच्छा काम किया है, इसलिए उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री के सवाल से बचते नजर आए शिंदे

शिवसेना शिंदे गुट ने रविवार को विधायक दल की बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। शिंदे ने बताया, “सभी विधायकों ने एकमत से मुझे गुट का नेता चुना इसके लिए उनका धन्यवाद, उन सभी को शुभकामनाएं।” इसके बाद मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि कल मुख्यमंत्री पद पर फैसला हो जाएगा? यह सवाल सुनते ही शिंदे ने मुंह घुमा लिया और हाथ से ड्राइवर को चलने का इशारा कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख