ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्‍या में आई 'तेजी' से फिर चिंता बढ़ा दी है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1377 नए मामले दर्ज हुए। सोमवार की तुलना में केसों में करीब 70 फीसदी की बढ़त हुई है जो कि चिंता का कारण है। महाराष्‍ट्र की बात करें तो राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2172 केस दर्ज हुए हैं, इस अवधि में राज्‍य में 22 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। राज्‍य में कोरोना केस मृत्‍यु दर 2.12% है। राज्‍य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस पिछले 24 घंटों में दर्ज नहीं हुआ है।

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं। ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है। वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुई है, इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,42,43,945 हो गई है।

रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख