ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में चिंता है। भारत में भी इस वैरिएंट के कई केस मिले हैं। इसको लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। मुंबई में एक 29 साल के युवक में यह वैरिएंट मिला है। बीएमसी ने शुक्रवार को कहा है कि वह न्यूयॉर्क से लौटा था। हालांकि चौंकाने वाली बात तो यह है कि उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे और उसने फाइजर वैक्सीन की तीनों डोज ले रखी थी।

उसकी एयरपोर्ट पर ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी। उस युवक को एहतिहात के तौर पर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, हालांकि, उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे। अब मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित लोगों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 13 लोगों को हॉस्पीटल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं पूरे महाराष्ट्र में इस वैरिएंट से प्रभावित लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,47,840 हो गई।

इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,329 तक पहुंच गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख