ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए राहत की खबर आई है। मुंबई की विशेष अदालत ने देशमुख की ईडी हिरासत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अनिल देशमुख को अस्पताल लाया गया था। अदालत ने दो नवंबर को देशमुख को छह नवंबर तक  की ईडी की हिरासत में भेजा था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया था।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देशमुख (71) को ईडी ने सोमवार देर रात 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। पूर्व मंत्री ने मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए कई समन को छोड़ दिया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पिछले हफ्ते राहत नहीं मिलने के बाद वह सोमवार को एजेंसी के सामने पेश हुए।

यहां की एक विशेष अवकाश अदालत ने मंगलवार को उसे छह नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

अपराध की आय के मुख्य लाभार्थी देशमुख: ईडी

वहीं ईडी ने अदालत को बताया था कि देशमुख अपराध की आय के मुख्य लाभार्थी थे और सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल थे। केंद्रीय एजेंसी ने अपने रिमांड नोट में कहा कि एनसीपी नेता इस मामले में महत्वपूर्ण आरोपी के रूप में उभरे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख