ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पुणे: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत टिप्पणी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है। पुणे में वो पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत टिप्पणी न करें। जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?’

शरद पवार ने आगे कहा कि वह 10 तारीख को बारामती आ रहे हैं, आप टीवी पर देख सकते हैं कि वह क्या कहते हैं, किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में वर्धा में मेरे परिवार को लेकर एक टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि कि मेरे परिवार में विवाद है। कहां हुआ विवाद?

हम विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं लेकिन सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते हैं। जबकि मेरा परिवार पूरा है, कोई नहीं जानता कि उनके परिवार में कौन है। उन्हें दूसरों के घरों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख