ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। इस सूची में सुप्रिया सुले और संजय दीना पाटिल समेत 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि सुप्रिया सुले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी हैं जिन्हें बारामती से उतारा गया है। एनसीपी ने गुरुवार को महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं।

एनसीपी की ओर से जारी की गई सूची कुछ इस प्रकार है-

प्रत्याशी का नाम ------ लोकसभा निर्वचान क्षेत्र का नाम

सुप्रिया सुले  ---- बारामती

उदयन राजे भोसले--- सतारा

सुनील तटकरे---- रायगढ़

 

धनंजय मादिक---- कोल्हापुर

राजेंद्र शिंगने------ बुलढाणा

गुलाबराव देवकर--- जलगांव

राजेश मितेकर ---- परभणी

संजय दिनापाटिल--- मुंबई नॉर्थ ईस्ट

आनंद परांजे---- ---=ठाणे

बाबाजी बलराम पाटिल--- कल्याण

मोहम्मद फैजल-------- लक्षद्वीप

एसएसएस के कैंडीडेट को ---------हतकणंगले से उम्मीवार बनाया गया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख