नागपुर: माओवादियों से संपर्क रखने के आरोपी तेलुगु कवि वरवरा राव और वकील सुरेंद्र गाडलिंग को 2016 के सूरजगढ़ लौह अयस्क खदान आगजनी मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गढ़चिरौली की इटापल्ली तहसील में सूरजगढ़ खदानों से लोहा लेकर जाने वाले कम से कम 80 वाहनों को नक्सलियों ने 25 दिसंबर 2016 को फूंक दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राव और गाडलिंग को बुधवार को पुणे से गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें गुरुवार को गढ़चिरौली की अहेरी अदालत में पेश किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास दोनों के इस मामले में शामिल होने के सबूत हैं।’’ राव और गाडलिंग को 2017 में 31 दिसंबर को पुणे में हुई एल्गार परिषद के संबंध में गत वर्ष गिरफ्तार किया गया था इस कार्यक्रम के एक दिन बाद पुणे में जातिगत हिंसा भड़की थी और पुलिस ने आयोजकों पर माओवादियों से संपर्क रखने के आरोप लगाए थे।