ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कृषि ऋण माफी 'अब तक की सबसे बड़ी' माफी होगी। वहीं, किसानों ने ऋण माफी सहित कई मांगों को लेकर अपने आंदोलन को समाप्त करने से इनकार कर दिया है। फडणवीस ने देर शाम एक ट्वीट में कहा कि ऋण माफी योजना की रूपरेखा तय करने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन करने का निर्णय किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम गरीबों की सेवा के लिए मुंडे के सपने को पूरा करने पर काम कर रहे हैं। हमने संकटग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए अब तक की सबसे बड़ी ऋण माफी की घोषणा की है।' फडणवीस ने कहा, 'हमने एक समिति का गठन करने का निर्णय किया है, ताकि ऋण माफी के तौर-तरीके की तैयारी कर सकें। इसमें किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।' वह भाजपा के दिवगंत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बीड जिले में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत सरकार सिंचाई सुविधाएं, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं लगाने, समूह कृषि आदि के माध्यम से किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख