ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस हेलीकॉप्टर हादसे में बाल बाल बचे हैं। हादसा मराठवाड़ा के निलंगा तहसील में हुआ. मुख्यमंत्री फड़णवीस वहां सूखा राहत के कामों का जायजा लेने गए थे। मुख्यमंत्री फड़णवीस के साथ यह पंद्रह दिन में दूसरी बार हुआ है। लातूर में गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। क्रैश लैंडिंग में हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद हवा का भारी दवाब था। इसकी वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर को उतारने का फैसला लिया। इसी बीच हेलिकॉप्टर वहां तार में फंस गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। क्रैश हुए विमान के पायलट ने बताया कि हेलिपैड ने 12 बजे उड़ान भरी और उस वक्त तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। जब हमने उड़ान भरी तो उस वक्त हवाओं की गति कुछ कम हो गई थी, विमान जब नीचे आना शुरू हुआ तो एक हाई टेंशन केबल के संपर्क में आ गया। फडणवीस ने इस घटना के बाद जारी वीडियो में कहा है कि मां भवानी और लोगों के आशीर्वाद की वजह से बच गया हूं।

उन्होंने कहा कि चिंता करने और घबराने के जरूरत नहीं है मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। फडणवीस लातूर के हगवाड़ा गांव में जल संरक्षण के एक कार्यक्रम में शमिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम खत्म होने जब वह वापस लौट रहे थे तो विमान में तकनीकी खराबी आई और फिर पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई। जब ये हादसा हुआ उस वक्त मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख