ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

शिलांग: मेघालय की राजधानी शिलांग में जनजीवन सामान्य होने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बीच शहर के 13 तनावग्रस्त क्षेत्रों में कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से रात के आठ बजे तक 15 घंटों की ढील दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव(गृह) एम.एस. राव ने कहा, 'शिलांग शहर के हिंसाग्रस्त इलाके में जनजीवन सामान्य होने के बाद पूर्वी मेघालय के खासी-जयंतियां पहाड़ी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।'

यहां 31 मई को शहर के मोटफरान क्षेत्र में पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प के बाद मोबाइल सेवा पर पाबंदी लगा दी गई थी और जिला प्रशासन ने शहर के 13 तनावग्रस्त इलाके में कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगा दी थी। यहां स्वीपर लेन में पंजाबियों और खासी समुदाय के स्थानीय लोगों के बीच झड़प की वजह से माहौल तनावग्रस्त हो गया था।

वहीं दूसरी ओर, अधिकारियों ने गारो पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक एस.बी. सिंह की रिपोर्ट के बाद मोबाइल पर इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है। सिंह ने यहां कानून व व्यवस्था की स्थिति फिर से चिंताजनक होने के संबंध में चेतावनी दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख